
देहरादून – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) में दिव्यांगजनो को उपकरण एवं टी0बी0 मरीजो को निशुल्क दवाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने शिरकत की।मंत्री दास ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से प्रेरित “ सबका साथ,सबका विकास , सबका विश्वास की प्रेरणा से कार्य कर रही है।दास ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मनाया जा रहा है , कार्यक्रम में दिव्यंग्जनों , टीबी रोग , कुपोषण से प्रभावित लोगों को आवश्यक उपकरण/ दवाई पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा वितरित की जा रही है।
परिवहन मंत्री ने कोटद्वार के डिपो को आधुनिक डिपो बनाने व नए रूटों में बसे संचालन करने को कहा ।मंत्री चंदन राम दास द्वारा ज़िला योजना व वर्षों से हुयी क्षति की जानकारी भी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 अक्टूबर तक ज़िला योजना के कार्यों की निविदा आमंत्रित कर कार्य शुरू करने व क्षति को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर स्पीकर ऋतु खंडूरी ,राजेश अन्थवाल , ज़िला महामंत्री पौड़ी जगबहादुर रावत ,नगर अध्यक्ष कोटद्वार सुनील गोयल आदि अधिकारी और दिव्यांगजन मौजूद रहे।