
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में शुक्रवार को मुहर्रम मनाया जाएगा। लो फ्लोर बस खरीद की कथित घोटाले की जांच सीबीआइ करेगी। बाइक बोट मामले में गौतमबुद्धनगर की कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करने काआदेश दिया है। आरोप है कि 33 बाइक लगवाने के नाम पर गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति से 20 लाख की ठगी की गई थी। कोर्ट ने दादरी कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
घोटाले का मुख्य आरोपित संजय भाटी वर्तमान में जेल में बंद है।दिल्ली मेट्रो का परिचालन भले ही 100 फीसद सिटिंट कैपिसिटी के साथ किया जा रहा हो, बावजूद इसके लाखों यात्रियों को रोजाना लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा सभी गेटों को नहीं खोला जाना, जिससे यात्रियों को 30 मिनट से लेकर कभी-कभार 1 घंटे तक गेट के बाहर ही इंतजार करना पड़ता है।