न्यूयॉर्क के 34 वर्षीय नए मेयर जोहरान ममदानी ने पद संभालते ही दो बड़े आदेश रद्द कर दिए हैं, जिससे इजरायल की सरकार नाराज हो गई है और ममदानी पर एंटीसेमिटिज्म का आरोप लगाया गया है।
पूर्व मेयर एरिक एडम्स द्वारा जारी इन आदेशों के तहत न्यूयॉर्क की शहर एजेंसियों को इजरायल का बॉयकॉट करने से रोका गया था और इजरायल की आलोचनाओं को एंटीसेमिटिक मानने की कोशिश की जा रही थी। ममदानी ने अपने शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटे बाद गुरुवार दोपहर को इन्हें रद्द कर दिया।
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा,
“न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के रूप में अपने पहले ही दिन ममदानी ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। उन्होंने एंटीसेमिटिज्म की IHRA परिभाषा को रद्द कर दिया और इजरायल के बॉयकॉट पर लगी पाबंदियां हटा दीं। यह नेतृत्व नहीं है। यह खुली आग पर एंटीसेमिटिक पेट्रोल छिड़कने जैसा है।”
CNN के अनुसार, शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममदानी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि शहर के कई यहूदी गुटों ने भी इस व्यापक परिभाषा पर चिंता जताई थी। उन्होंने स्पष्ट किया,
“हम यहूदियों की सुरक्षा का वादा पूरा करेंगे, लेकिन ऐसे तरीके से जो वाकई कारगर हो।”
ममदानी ने यह भी कहा कि नए मेयर के पास मौजूदा आदेशों को जारी रखने, रद्द करने या बदलने का विकल्प होता है।
जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं और उनका सबसे बड़ा चुनावी वादा न्यूयॉर्क में जीवन-यापन की महंगाई कम करना था। गुरुवार को वह शहर के 112वें मेयर बने। ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मेयर हैं, और पिछले 100 सालों में सबसे युवा मेयर भी हैं।
उनका शपथ ग्रहण आधी रात के बाद एक निजी समारोह में हुआ, जिसमें उनकी पत्नी रामा दुवाजी, मां मीरा नायर और पिता महमूद ममदानी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ममदानी ने कहा,
“यह वाकई जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है।”
