
प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , श्रीमति मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत तथा डा . प्रशांत जुगरान , व टंखी सिंह नेगी ने किया संयुक्त रूप से नेत्र शिविर का उद्घाटन । नरेंद्र नगर विधानसभा के गजा क्षेत्र में बारातघर हंश फाउंडेशन सतपुली द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी के अनुरोध पर लगाया गया जिसमें दूर दराज क्षेत्रों के गांवों से महिलाएं व पुरुष शिविर में आये । शिविर में पंजीकरण 135 महिलाओं व पुरुषों ने किया । इस शिविर में 23 लोगों को निशुल्क आपरेशन के लिए चिह्नित किया गया ।इनकी आंखों में मोतियाबिंद होने के कारण आपरेशन के लिए कहा । इन सभी 23 लोगों के मोबाइल नंबर लिए गये तथा इन्हें आपरेशन के लिए हंश फाउंडेशन अपने वाहन से सतपुली ले जायेगा तथा अपने वाहन से ही वापस गजा पहुंचायेगा । इनके रहने खाने की सारी सुविधाएं निशुल्क है । श्रीमति मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन का काम प्रशंसनीय है तथा हंश फाउंडेशन सतपुली का मैं धन्यवाद करती हूं कि नेत्र दान महादान का पुण्य का काम कर रहे हैं । उन्होंने भी इस शिविर में आने के लिए लोगों को जागरूक किया । शिविर में सहयोग करने वाले श्री मान सिंह चौहान निवर्तमान प्रधान गौंसारी ने कहा कि निशुल्क दवाइयां , जांच , होने व निशुल्क चश्मा व आप्रेशन के लिए हंश फाउंडेशन जन जन की सेवा करने में लगा है उन्होंने माता मंगला व भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हमारे क्षेत्र को शिविर में बहुत लाभ मिला है । शिविर में 135 पंजीकरण , 23 लोगों का आपरेशन चयन व 80 लोगों को निशुल्क चश्मा दिया गया तथा निशुल्क दवाइयां सभी लोगों को दी गई । शिविर में आते डा . प्रशांत जुगरान , सुरेन्द्र सिंह भंडारी , कैंप कोआरडिनेटर नीरज कुमार , कैंप के मुख्य संचालक मनीष विष्ट ने कहा कि सतपुली अस्पताल समय समय पर जन सेवा में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करता रहता है । शिविर के प्रचार-प्रसार व आयोजन में श्री मान सिंह चौहान निवर्तमान प्रधान गौंसारी , श्री दिनेश प्रसाद उनियाल , श्री टंखी सिंह नेगी , श्रीमति मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा , श्री रमेश नयाल , श्री जय प्रकाश कोठियाल , श्री विजय प्रकाश विजलवाण का सहयोग रहा है । गजा में विचार विमर्श करने के बाद चाका में भी जनहित में दो बजे के बाद शिविर लगाने के लिए श्री गिरीश बंठवाण , श्री अनोर बंठवाण , श्री रमेशचन्द्र बंठवाण को सूचना दी गई ।