
बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता अब इंतजार करने से बच रहे हैं। डिजिटल के युग में अब उनका रूझान ऑनलाइन भुगतान की ओर ज्यादा होने लगा है। लोग अब ऑनलाइन ही बिलों का भुगतान कर रहे हैं। ऊर्जा निगम के मुताबिक दो माह में 15.69 करोड़ रुपये में से 5.75 रुपया ऑनलाइन भुगतान के जरिए मिला है।बिजली का बिल ऊर्जा निगम के काउंटर पर जमा करने के लिए पहले लंबी लाइन लगती थी। जिससे लोगों का समय बर्बाद होता था। ऐसे में ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए करीब चार साल पूर्व घर बैठे ही ऑनलाइन बिल के भुगतान की सुविधा शुरू की गई है। शुरूआत के दो तीन साल तो लोगों ने ऑनलाइन पैसा जमा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन पिछले दो साल से लगातार बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है।
ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर विद्युत वितरण खंड से करीब 40 से 50 प्रतिशत बिलों का भुगतान ऑनलाइन आ रहा है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि ऑनलाइन के जरिए अब बिल भुगतान बढ़ रहा है। इससे उपभोक्ता का समय बच रहा है। सभी लोग अब ऑनलाइन भुगतान के बारे में समझ चुके हैं। कांडपाल ने बताया कि इसी साल सितंबर माह में 8.19 करोड़ रुपये में से 3.25 करोड़ रुपया ऑनलाइन जमा किया गया। इसी तरह अक्टूबर माह में बिलों का 7.50 करोड़ रुपया जमा किया गया। जिसमें से 2.50 करोड़ रुपया ऑनलाइन के जरिए आया है।