
पिछले 15 दिनों में देहरादून में पेट्रोल की कीमत में आठ रुपये तो डीजल की कीमत में नौ रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। जिससे जनता पर महंगाई की मार जारी है। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं।मंगलवार को पेट्रोल और डीजल में 77-77 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। देहरादून में पेट्रोल 102.95 पैसे और डीजल 96.93 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं हल्द्वानी में पेट्रोल अब 102.13 पैसे प्रति लीटर और डीजल 95.80 पैसे प्रति लीटर हो गया है। बीते 15 दिनों में 13वीं वृद्धि है।
पिछले 15 दिनों में देहरादून में पेट्रोल की कीमत में आठ रुपये तो डीजल की कीमत में नौ रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। विगत 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल 94.15 रुपये तो डीजल 87.50 में मिल रहा था। पांच मार्च तक पेट्रोल की कीमतों में 8.08 तो डीजल में 9.43 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।