
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा के दौरान दिल्ली की सड़कों पर वो नजारे नजर आए , जो किसी दिल्ली में किसी बड़े से बड़े राजनेता या फिल्मी सितारों की अंतिम यात्रा के दौरान नजर नहीं आए । बिपिन रावत को ”जनता के जनरल ” की उपाब्धि देने वाले हजारों युवा उनके अंतिम दर्शन के लिए कामराज रोड से राजाजी रोड, तीन मूर्ति, सरदार पटेल रोड और धौला कुंआ से होते हुए ब्रार स्क्वायर के रास्तों पर खड़े हैं । ये युवा लगातार हमारे हीरो अमर रहे के नारे लगा रहे हैं । इन युवाओं में बड़ी संख्या में ऐसे युवा भी है जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं । वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग सड़कों के किनारे उनके अंतिम यात्रा वाहन पर पुष्प वर्षा की तैयारी किए बैठे हैं ।
हजारों युवाओँ की आंखें नम , दिल में देशभक्ति का जज्बा
इस दौरान तमिलनाडु , पंजाब , बिहार , उत्तराखंड , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , मध्य प्रदेश के हजारों ऐसे युवा भी अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली में नजर आए , जिन्होंने कहा कि हम अपने हीरों के अंतिम दर्शन के लिए आए हैं। खास बात ये थी इनमें से कई युवा ऐसे थे जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं । इन युवाओं ने कहा कि जनरल रावत की बातें सुनकर ही हममे जोश आ जाता था , हम उन्हें एक बार देखना चाहते हैं , भले ही उनका पार्थिव शरीर दिखे , लेकिन हम कसम खाते हैं कि उनके सपने को पूरा करेंगे । देश को दुश्मनों को सावधान रहना होगा ।
तिरंगा लेकर सड़कों पर दौड़े लोग
अपने हीरों की अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर दौड़ते हुए अपने हीरों के गन कैरेज के पीछे दौड़ते नजर आए । देश के अलग अलग हिस्सों से आए लोग उनकी अंतिम यात्रा में उनके साथ चलना चाह रहे थे । बहुत बड़ी संख्या में युवा उनके अंतिम यात्रा वाहन के साथ दौड़ते नजर आए ।