
तमाम आशंकाओं और चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हल्द्वानी रैली 30 दिसंबर को फाइनल हो गई है। उनका आधिकारिक कार्यक्रम शुक्रवार देर रात जारी हुआ। तय योजना के अनुसार दिल्ली से सुबह 11.10 बजे हवाई जहाज से बरेली के लिए उड़ान भरेंगे। वहां त्रिशूल एयरबेस पर करीब 11.55 बजे उतरेंगे। करीब पांच मिनट रुकने के बाद भारतीय सेना के हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे हल्द्वानी के लिए निकलेंगे। करीब 12.20 बजे एमबी इंटर कालेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सीधे मंच पर पहुंचे रैली को संबोधित करेंगे। करीब 12.40 पर वह हेलीकाप्टर से बरेली के लिए उड़ान भरेंगे। करीब तीन बजे प्रधानमंत्री त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचेंगे। वहां से फिर हवाई जहाज से दिल्ली के लिए वापसी करेंगे। इससे पूर्व 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास पर भी प्रधानमंत्री ने त्रिशूल एयरबेस पर चेंजओवर किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता भी हल्द्वानी में डेरा डालने लगे हैं। सीएम व प्रदेश अध्यक्ष भी सीधे तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। सभा से दो दिन पहले 28 दिसंबर को ही सीएम पूरी टीम के साथ हल्द्वानी में जम जाएंगे। एमबी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा प्रस्तावित है। तैयारियों का सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को खुद निरीक्षण कर चुके हैं। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी तैयारी में जुट जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ ही कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद के व तीनों महामंत्री सुरेश भट्ट, राजेन्द्र भंडारी व कुलदीप भी पूरी टीम के साथ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भीड़ मैनेजमेंट में जुटे हैं। महामंत्री भट्ट ने मंडल स्तर पर बैठकें भी शुरू कर दी हैं।
पूरा फोकस हल्द्वानी व ऊधम सिंह नगर पर है। पार्टी को उम्मीद है कि इन्हीं दोनों जिलों से करीब एक लाख लोग जुटा लिए जाएंगे। हल्द्वानी आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी की हल्द्वानी में यह पहली रैली है। इससे पहले मोदी की सभा रुद्रपुर व पिथौरागढ़ में हो चुकी है। इसके जरिये कुमाऊं की 29 सीटों को साधने की कोशिश होगी। इसमें 20 सीटें पर्वतीय जिलों व भाबर क्षेत्र की हैं और नौ सीटों तराई की हैं। देहरादून में रैली करके मोदी ने 41 विधानसभा सीटों के लिए माहौल बनाया था।एमबी इंटर कालेज मैदान 60 हजार लोगों की क्षमता का है। इस जगह से आसपास भी लोग खड़े हो सकते हैं। पार्टी नेता एक लाख की भीड़ के हिसाब से तैयारी में जुटे हैं। सीएम ने कॉलेज के आसपास ही पार्किंग बनाने और वालंटियर की तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं।