आज प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ टिहरी गढवाल द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्याम विजय को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें आम जनमानस के द्वारा जनपद की चिकित्सा इकाईयों तथा स्थानो पर विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रर्दषन तथा रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार्मिको का कहना है कि कई बार कुछ लोगो के द्वारा अनावष्यक दबाव तथा विभाग के खिलाफ भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। भ्रामक प्रचार प्रसार को लेकर कार्मिको के द्वारा अपना व विभाग का पक्ष रखा जा रहा है, उसके बाद भी लोगो का व्यवहार संतोशजनक नही है। कार्मिको का कहना है कि सभी स्वास्थ्य कार्मिक पूर्ण मनोयोग से 24ग्7 कार्य कर रहा है तथा भविश्य में भी पूर्ण निश्ठा के साथ कार्य करने हेतु तत्पर है। इस प्रकार के प्रकरणों से कार्मिक आहत है तथा कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड रहा है।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ष्याम विजय के द्वारा बताया गया कि आमजन तथा जनप्रतिनिधियों की मांग को पूर्ण करना विभाग की षीर्श प्रथमिकता है तथा विभाग को सौपे गये सभी ज्ञापनो के निराकरण हेतु राज्य तथा जनपद स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजनमानस से अपील की कि विभाग के साथ सहयोग बनाये रखे ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें तथा कार्मियों का उत्साह बना रहें। ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष डा0 पुखराज सिंह, महासचिव डा0 जगदीष जोषी, महिला उपाध्यक्ष डा0 राखी गुसाई, सहसचिव डा0 नीरज करदम, डा0 षैलेन्द्र बर्थवाल, डा0 हिमांषू नैथानी, डा0 प्रवेष रागड, डा0 साक्षी मखलोगा, डा0 आषीश आदि मौजूद रहें।
