
टीएचडीसी के सहयोग से निर्मित न्यू टिहरी प्रेस क्लब के रजत जयंती द्वार का टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई ने वर्चुअल और डीएम नितिका खंडेलवाल, पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने भौतिक लोकार्पण किया। सीएमडी विश्नोई ने प्रेस क्लब को भविष्य में और सहयोग का वादा किया।
शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में डीएम नितिका ने कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ है। ऐसे में समाज को दिशा देने में मीडिया अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने टीएचडीसी से नई टिहरी शहर में टिहरी बांध और टिहरी शहर की सांस्कृतिक विरासत का म्यूजियम स्थापित करने का अनुरोध किया। टीएचडीसी के ईडी जोशी ने कहा कि नई टिहरी शहर को टीएचडीसी ने बसाया था, इसे टीएचडीसी संवारेगी भी। कहा कि शहर की आंतरिक सड़कों को टीएचडीसी बनाएगा। पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि नई टिहरी के विकास में टीएचडीसी सीएसआर सहित अन्य मद में सहयोग करे। इस शहर को विकास के पथ पर आगे ले जाने में सभी का सहयोग जरूरी है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने सरकार और संगठन की ओर से प्रेस को हर संभव सहयोग की बात कही। प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर ने क्लब की प्रगति बताई। पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, देवेंद्र दुमोगा ने क्लब के निकट खाली पड़ी भूमि को प्रेस क्लब को आवंटित कर वहां टीएचडीसी के सहयोग से गेस्ट हाउस की मांग की। इस मौके पर सीजीएम कोटेश्वर बांध एमके सिंह, जीएम विजय सहगल, वीरेंद्र चौहान, गणेश भट्ट, मनवीर नेगी, दीपक उनियाल, सभासद नवीन सेमवाल, मानवेंद्र रावत, सीमा नेगी, मधु भट्ट, उर्मिला राणा, ऋतू भूषण, कवि सोमवारी लाल सकलानी, सुरेंद्र सेमवाल मौजूद रहे