जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में तीन जनवरी को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के राउंड 5 के मुकाबले में पंजाब ने सिक्किम को 10 विकेट से हराया। पंजाब की तरफ से सबसे बड़ा प्रदर्शन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किया, जिन्होंने इस सीजन में अपना पहला लिस्ट-ए मैच खेलते हुए 5 विकेट हासिल किए।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अर्शदीप सिंह ने मुकाबले की शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी की और सिक्किम के बल्लेबाजों को बुरी तरह फंसा दिया। उन्होंने विकेट क्रमश: प्राणेश छेत्री, क्रांति कुमार, पालजोर तमांग, कप्तान ली योंग लेपचा और अंकुर मलिक के रूप में हासिल किए। कुल 10 ओवर्स में अर्शदीप ने सिर्फ 34 रन देकर पांच विकेट लिए।
सुखदीप बाजवा और मयंक मारकंडे ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि गुरनूर बरार ने एक विकेट लिया। अर्शदीप की गेंदबाजी के दम पर सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन पर ऑल आउट हो गई।
पंजाब के लिए लक्ष्य का पीछा ओपनिंग जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने आसानी से किया। दोनों ने मिलकर टीम को मात्र 6.2 ओवर्स में लक्ष्य तक पहुंचा दिया और पंजाब को 10 विकेट से जीत दिलाई।
यह पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में चौथी जीत है, जबकि उन्हें एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब का अगला मुकाबला 6 जनवरी को गोवा की टीम के खिलाफ खेला जाएगा।
