
देश के विभिन्न हिस्सों में जारी भारी मानसूनी बारिश ने तबाही मचा दी है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और जनहानि की गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं।
पंजाब के आठ जिले बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। कई गांवों में पानी भर गया है और हजारों लोग राहत शिविरों में पहुंचाए गए हैं। सेना और वायुसेना बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि महाराष्ट्र के नांदेड़ और लातूर जिलों से 2,200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
तेलंगाना में सेना ने हेलिकॉप्टरों की मदद से फंसे हुए नागरिकों को बचाया, वहीं असम के गुवाहाटी में रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा के दौरान 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, 9 लापता हैं और हजारों श्रद्धालु रास्ते में फंसे हुए हैं। भूस्खलन और बाढ़ से राजमार्ग और संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी हालात गंभीर हैं, हालांकि जम्मू को गुरुवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली। रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाकर फंसे यात्रियों को निकाला है।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।