
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन और उसके सहयोगी खालिद की बहन हिना को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया अभी फरार हैं।
एसआईटी की जांच में पाया गया कि परीक्षा शुरू होने के सिर्फ 35 मिनट बाद पेपर के 12 प्रश्न प्रोफेसर सुमन के व्हाट्सएप पर पहुंच गए थे। सुमन ने तुरंत पेपर हल करना शुरू किया और जवाब खालिद को भेज दिए। इस दौरान खालिद की बहनें साबिया और हिना व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क में थीं। बाद में प्रश्नपत्र और उत्तर बॉबी पंवार तक पहुंचाए गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को पेपर लीक की शिकायत पर एसआईटी गठित की गई थी। सोमवार को जांच रिपोर्ट के आधार पर भर्ती में अनुचित साधन रोकथाम एवं निवारण अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले नकल माफिया हाकम सिंह और पंकज गौड़ को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी देहात जया बलोनी इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और तकनीकी टीम द्वारा उनकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
यह मामला भर्ती परीक्षाओं में बढ़ती नकल और भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है।