मुंबई।
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा एक बार फिर अपनी अदाओं से ज्यादा अपने स्नेह भरे अंदाज को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस बार उन्होंने अपना प्यार और आशीर्वाद अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पर लुटाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोमवार शाम मुंबई में श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया। रेड कार्पेट पर कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी ने शाम को खास बना दिया, लेकिन जैसे ही रेखा ने गोल्डन साड़ी में एंट्री ली, सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। उनकी शालीनता और गरिमा हमेशा की तरह सबका ध्यान खींचती दिखी।
हालांकि उस शाम चर्चा उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके भावुक अंदाज की रही। रेखा ने रेड कार्पेट पर सबसे पहले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने रुककर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने हाथ जोड़कर कुछ पल सिर झुकाया और शांत भाव से वहां खड़ी रहीं। इसके बाद वह फिल्म के लीड एक्टर अगस्त्य नंदा के पोस्टर की ओर बढ़ीं।
कैमरों में कैद हुए इस खास पल में रेखा ने अगस्त्य के पोस्टर पर स्नेह से हाथ फेरा और फिर आशीर्वाद स्वरूप एक फ्लाइंग किस दी। यह छोटा-सा लेकिन बेहद भावुक इशारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस रेखा के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे “दिल छू लेने वाला पल” बता रहे हैं।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती हैं और फिल्म ‘इक्कीस’ से वह बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। रेखा का यह स्नेह भरा अंदाज न सिर्फ अगस्त्य के लिए खास रहा, बल्कि पूरे प्रीमियर की सबसे यादगार झलक बन गया।
