आज बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृतसर में जन्मी ऋचा ने 2008 में फिल्म ओए लक्की लक्की ओए से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 2012 की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। इसके बाद 2013 की फिल्म फुकरे ने उन्हें लोकप्रियता और जिंदगी की खुशियां दोनों दीं। इसी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात अभिनेता अली फजल से हुई, और दोनों ने कुछ साल रिलेशनशिप के बाद 2020 में शादी कर ली।
ऋचा ने अब तक 43 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने मसान, हीरामंडी सीरीज और फुकरे जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग की पहचान बनाई। बीते साल 2024 में ऋचा और अली माता-पिता बने और बेटी का स्वागत किया।
आज उनके जन्मदिन पर फैन्स और फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और उनके किरदारों को याद किया। मां बनने के बाद ऋचा फिर से फिल्मी दुनिया में लौट आई हैं और अपने काम से प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं।
