नई दिल्ली, 5 नवंबर 2025:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी का दावा है कि हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोटों की हेराफेरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पक्ष में मतों में गड़बड़ी कराई गई और नकली मतदाता सूची का इस्तेमाल किया गया।
राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे “H-Files” नाम दिया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 5.21 लाख नकली मतदाता, 93,174 अवैध मतदाता और 19.26 लाख थोक मतदाता मौजूद थे। इसके माध्यम से कुल 25 लाख वोटों की चोरी हुई।
उन्होंने बताया कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। राहुल गांधी ने इस मॉडल की तस्वीर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई।
राहुल गांधी ने कहा कि दो पोलिंग स्टेशन पर एक महिला की फोटो 223 बार वोटर लिस्ट में नजर आई। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कई मामले हैं जहां एक ही व्यक्ति दो या दो से अधिक स्थानों पर वोटर लिस्ट में है, और कुछ लोग सीधे बीजेपी से जुड़े हैं।
उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसा हरियाणा में हुआ, वैसा ही बिहार में भी हो सकता है, क्योंकि वहां भी वोटर लिस्ट में हेराफेरी की जा रही है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया। आयोग के एक सूत्र ने कहा कि हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई और कांग्रेस के बीएलए ने संशोधन के दौरान कोई दावा या आपत्ति नहीं उठाई।
चुनाव आयोग के अनुसार, बूथ-स्तरीय एजेंट और बीएलए राजनीतिक दलों की ओर से मतदान की निगरानी करते हैं और किसी भी अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं।
