अक्षय खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘हंगामा’ को आज भी कॉमेडी कल्ट का दर्जा हासिल है। इस फिल्म में हीरोइन के किरदार में नजर आईं रिमी सेन की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। 2000 के दशक में रिमी सेन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं, लेकिन करियर के शिखर पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली। आज रिमी सेन फिल्मी दुनिया से दूर एक बिल्कुल अलग जिंदगी जी रही हैं।
रिमी सेन ने साल 2003 में फिल्म ‘हंगामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से उनकी मासूमियत और नैचुरल एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उनके करियर ने तेजी से उड़ान भरी। वह सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आईं।
‘बागबान’, ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘क्योंकि’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ और ‘जॉनी गद्दार’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर रिमी सेन उस दौर की सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं। प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के उभरने से पहले ही रिमी टॉप लीग में शामिल थीं।
जब सब कुछ सही चल रहा था और रिमी को लगातार फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, तभी उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला कर लिया। करीब आठ साल तक इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद रिमी ने खुद फिल्मों से ब्रेक लिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह एक जैसे कॉमेडी रोल निभाकर थक चुकी थीं और उन्हें काम में चुनौती नजर नहीं आ रही थी। उन्होंने महसूस किया कि करियर की शुरुआत ही टॉप लेवल से होने के कारण आगे ग्रोथ की गुंजाइश कम होती जा रही है।
हाल ही में एक पॉडकास्ट में रिमी सेन ने बॉलीवुड को लेकर बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री आज भी पुरुष-प्रधान है, जहां पुरुष कलाकार दशकों तक काम करते रहते हैं, जबकि महिलाओं का करियर सीमित समय तक ही चलता है। रिमी के मुताबिक, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारे 30 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, लेकिन उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां या तो साइड रोल कर रही हैं या उम्र के अनुसार मां के किरदारों में नजर आती हैं। इसी हकीकत को समझते हुए उन्होंने समय रहते सुरक्षित रास्ता चुनने का फैसला किया।
अभिनय से दूरी बनाने के बाद रिमी सेन ने प्रोडक्शन में कदम रखा और फिल्म ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’ का निर्माण किया, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद उन्होंने खुद को एक बिजनेसवुमन के तौर पर स्थापित किया।
फिलहाल रिमी सेन दुबई में सेटल हैं और वहां रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। वह बतौर रियल एस्टेट एजेंट काम कर रही हैं और इवेंट्स व प्रोडक्शन से जुड़े प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी रिमी काफी एक्टिव हैं और फैंस से जुड़ी रहती हैं।
भले ही रिमी सेन ने फिल्मों को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी मौजूदा जिंदगी यह दिखाती है कि उन्होंने अपने लिए सोच-समझकर सही फैसला लिया और सफलता की एक नई परिभाषा गढ़ी।
