
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकत्र्ताओं में एकत्रीकरण और पथ संचलन से नई ऊर्जा का संचार हुआ। देहरादून महानगर की विभिन्न शाखाओं में रविवार को आयोजित पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। उन्होंने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए वर्ष में नई शक्ति के साथ अपने कार्यों में जुटने का संकल्प लिया।
रविवार को आरएसएस देहरादून महानगर की परमवीर शाखा ने भव्य आयोजन किया। केदारनगर-शाहनगर स्थित मैदान में एकत्रीकरण के बाद योग-व्यायाम, नियुद्ध, समता एवं दंड प्रहार का प्रदर्शन, महानगर की चार शाखाओं के कार्यकत्र्ताओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। परमवीर शाखा के क्रियाकलाप प्रमुख सुरेश मित्तल ने कार्यकत्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि दो साल के कोरोना संक्रमण के कालखंड के दौरान कार्यकत्र्ताओं के सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सराहनीय कार्य किए। कहा कि यूक्रेन से बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को लाने का काम वहां रहने वाले स्वयंसेवकों ने किया।
संघ शाखा के माध्यम से आज सामाजिक परिवर्तन देखने को मिलता है, आज की विषम परिस्थितियों में भी भारत खड़ा हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश थपलियाल ने की। पथ संचलन रेलवे मैदान से शुरू होकर डिफेंस कालोनी, नवादा होते हुए वापस रेलवे मैदान में संपन्न हुआ।
आर्य समाज धामावाला के स्थापना दिवस पर सप्त कुंडीय यज्ञ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने प्रदेश वासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी।