
पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज 21 दिसंबर को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। मंत्री के निजी सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि वह नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी व संस्कृति विभाग उत्तराखंड की ओर से आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर मेें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद रामनगर-काशीपुर मार्ग के सुधारीकरण, रामनगर-चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण और रामनगर रिंग रोड के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। मंत्री यहां से सतपुली के लिए रवाना हो जाएंगे।
हल्द्वानी: शहर की चार सड़कों का आज मंगलवार को मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला व कई पार्षद शिलान्यास करेंगे। मेयर ने बताया कि अपराह्न 11 बजे गुरुतेग बहादुर वाली गली (जो तिकोनिया को नवाबी रोड को जोडती है) में सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास स्थानीय पार्षद अनुराधा नेगी की उपस्थिति में होगा। अपराह्न 11:30 बजे अंबेडकर पार्क दमुवाढूंगा हिमालयन पब्लिक स्कूल व चौफुला चौराहे से गोधाम हल्दीखाल के आंतरिक मार्गो का सुधारीकरण का शिनान्याय, 12:30 बजे कुल्यापुरा स्थित जनमिलन केंद्र का लोकार्पण व सड़क का शिलान्यास किया जाएगा।
हल्द्वानी: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान का कहना है कि डा. बीआर अम्बेडकर आदर्श विद्यालय जवाहर ज्योति दमुआढुंगा स्थित विद्यालय में अतिक्रमण किया जा रहा है। इसे तोडऩे की मांग को लेकर आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया जाएगा।
हल्द्वानी: दमुवाढूंगा राजपुरा समेत शहर के विभिन्न इलाकों में समाज कल्याण शिविर लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसी आज 1.30 बजे तहसीलदार को ज्ञापन देंगे। यह जानकारी यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू ने दी है। उन्होंने बताया सरकार रोजगार देने के दावे करती है। लेकिन साल में रोजगार मेले तक नहीं लगा पा रही है।
हल्द्वानी: प्रथम निर्मल कुमार जोशी वन्य जीव संरक्षण पुरूस्कार समारोह आज होगा। डिप्टी रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट को यह सम्मान मिलेगा। समारोह में निर्मल की पत्नी आशा जोशी व प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा शामिल होंगे। कार्यक्रम एफटीआई रामपुर रोड में दोपहर 11 बजे से होगा।