किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ पर हुए कथित हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि सौरभ ने खुद ही साजिश के तहत करवाया था।
पुलिस के अनुसार, पत्नी से चल रहे विवाद, बाजार में लेन–देन से जुड़ी समस्याएं और राजनीतिक तौर पर सुर्खियों में आने की मंशा इस पूरे घटनाक्रम के पीछे प्रमुख वजहें रहीं। मामले की गहन जांच के बाद सौरभ के करीबी दोस्त इन्द्र समेत तीन अन्य दोस्तों को हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कई विरोधाभास सामने आए, जिसके बाद मामले की गहराई से पड़ताल की गई। कॉल डिटेल्स, आपसी बातचीत और घटनाक्रम के साक्ष्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि हमला पूर्व नियोजित था।
इस खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक गलियारों में भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ अपने पुत्र सौरभ को अस्पताल से घर लेकर चले गए हैं।
हालांकि, पारिवारिक कारणों और राजनीतिक सहानुभूति बटोरने की मंशा से जुड़े कुछ दावों की आधिकारिक पुष्टि किसी विस्तृत पुलिस बयान या मुख्यधारा के मीडिया रिपोर्ट में नहीं की गई है।
वहीं, इस मामले में पूर्व मंत्री और सौरभ के पिता तिलक राज बेहड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पार्टी तथा समाज को ठेस पहुंची है।
फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

