
विकासखंड नरेंद्र नगर में ग्राम पंचायत ओडाडा की युवा शिक्षित प्रधान श्रीमति बबली रावत अपनी ग्राम सभा को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं । कोरोना काल में भी ग्राम सभा में रहने वाले सभी लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया तथा गांव पंचायत की दीवारों पर रंगाई-पुताई कर जागरूक संदेश भी लिखवाये गये । घर घर जा कर समझाया गया कि घर से बाहर आवश्यक काम होने पर ही जायें । बाहर से आने वाले लोगों को भी होम आइसोलेट की सलाह का ही परिणाम रहा कि सभी स्वस्थ रहें हैं । आजकल ओडाडा इंटर कालेज में भवन के बाहर रंगाई-पुताई कर दीवारों पर सुन्दर स्लोगन व लेखन के साथ साथ ज्ञानवर्धक बातें भी लिखवाई गई हैं । रंग-रोगन के इस काम में उनके पति उत्तम सिंह रावत भी सहयोग कर रहे हैं । उनके पति उत्तम सिंह रावत ने अपने कुछ दोस्तों की मदद भी ली जो दीवार लिखाई में सहयोगी बने ।राजकीय इंटर कालेज ओडाडा के प्रधानाचार्य श्री राम चरण शास्त्री ने भी युवा प्रधान श्रीमति बबली रावत के इन कामों की सराहना की है कि उनके प्रयासों से भवन सजाया संवारा गया है । भवन की दीवारों पर छात्रों की उपयोगी जानकारी लिखी गई हैं । यही नहीं युवा प्रधान ने अपनी ग्राम सभा में किये जा रहे कामों पर पूरी निगरानी रखी है ।यहां पर स्टेट बैंक का सेवा केन्द्र भी संचालित किया गया ताकि जनता को बार बार गजा न जाना पड़े ।