मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत पिछले कुछ महीनों से फिल्मों से दूरी बनाकर राजनीति पर पूरा ध्यान दे रही थीं, लेकिन अब वह एक बार फिर फिल्म सेट पर लौट आई हैं। कंगना ने अपनी नई देशभक्ति फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
कंगना ने फिल्म सेट से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह निर्देशक मनोज तापड़िया और टीम के साथ सीन की बारीकियों पर चर्चा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कंगना ऑफ-व्हाइट सूट में दिखाई दे रही हैं और पूरी तन्मयता से डायरेक्टर की बातें सुनती हुई नजर आती हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“फिल्म सेट पर वापस आकर अच्छा लग रहा है।”
यह फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बाद कंगना के लिए न केवल पेशेवर बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी बेहद अहम मानी जा रही है।
इस फिल्म की घोषणा कंगना ने अपनी पिछली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के आसपास की थी, लेकिन राजनीति में सक्रिय होने के कारण इसकी शूटिंग में देरी हो गई थी। अब महीनों बाद आखिरकार यह प्रोजेक्ट फ्लोर पर आ चुका है।
फिल्म का निर्माण आदि शर्मा कर रहे हैं और निर्देशन की कमान मनोज तापड़िया के हाथ में है, जो इससे पहले ‘मद्रास कैफे’, ‘चीनी कम’ और ‘एनएच 10’ जैसी फिल्मों से जुड़े रह चुके हैं।
‘भारत भाग्य विधाता’ एक देशभक्ति फिल्म होगी, जिसमें उन गुमनाम नायकों की कहानियां दिखाई जाएंगी, जिनके योगदान को इतिहास में अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। हालांकि, फिल्म की कहानी को फिलहाल गुप्त रखा गया है, लेकिन टाइटल से साफ है कि यह फिल्म साहस, बलिदान और मौन वीरता जैसे विषयों पर आधारित होगी।
कंगना रनौत की पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उनकी पिछली फिल्म ‘इमरजेंसी’, जिसे उन्होंने अभिनय के साथ-साथ निर्देशित और निर्मित भी किया था, लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट के बावजूद भारत में केवल 20 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी। रिलीज के दौरान फिल्म को प्रतिबंध और कई तरह की कानूनी अड़चनों का भी सामना करना पड़ा था।
ऐसे में ‘भारत भाग्य विधाता’ कंगना के करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकती है, जिससे वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेंगी।
