
उत्तराखंड में बदले मौसम के बीच बारिश और बर्फबारी का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। चारधाम समेत अन्य चोटियों पर सुबह हिमपात हुआ, जबकि मैदानों में दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई। देर शाम तक ज्यादातर इलाकों में मौसम काफी हद तक साफ हो गया था। लेकिन, तापमान में गिरावट बरकरार रहने के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। केदारनाथ में हुए हिमपात के कारण एक फीट बर्फ जम गई, जिससे यहां पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए।
शुक्रवार को प्रदेशभर में बादल छाये रहे। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारों धामों में हल्के से मध्यम हिमपात हुआ। इसके अलावा बागेश्वर और नैनीताल में भी चोटियों पर बर्फबारी हुई। केदारनाथ में वर्तमान में चार सौ से अधिक मजदूर द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य कर रहे हैं। बर्फबारी के चलते धाम मे एक फीट तक बर्फ जम गई, जिससे निर्माण कार्य नहीं किए जा सके। मदमहेश्वर, तुंगनाथ में भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री तक पहुंच रहा है। ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।