इस्लामाबाद।
पाकिस्तान, तुर्की समेत आठ प्रमुख मुस्लिम देशों ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) के समर्थन में एकजुट होकर इजरायल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इन देशों ने पूर्वी येरूशलम के शेख जर्राह इलाके में स्थित UNRWA मुख्यालय पर इजरायली बलों के धावा बोलने की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का “खुला उल्लंघन” करार दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान जारी किया, जिस पर पाकिस्तान, मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों के हस्ताक्षर हैं। बयान में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा में UNRWA की “अपरिहार्य भूमिका” की पुनः पुष्टि की गई।
संयुक्त बयान में कहा गया कि दशकों से UNRWA अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सौंपी गई एक अनोखी जिम्मेदारी निभा रहा है। एजेंसी अपने कार्यक्षेत्रों में लाखों फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सेवाएं और आपातकालीन सहायता प्रदान करती रही है। मंत्रियों ने चेतावनी दी कि UNRWA की क्षमता को कमजोर करने से पूरे क्षेत्र में गंभीर मानवीय, सामाजिक और राजनीतिक परिणाम सामने आ सकते हैं।
आठों देशों ने गाजा पट्टी में जारी अभूतपूर्व मानवीय संकट के बीच UNRWA की भूमिका की विशेष रूप से सराहना की। बयान में कहा गया कि एजेंसी अपने वितरण केंद्रों के नेटवर्क के जरिए जरूरतमंदों तक भोजन, राहत सामग्री और बुनियादी आवश्यकताएं निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से पहुंचा रही है।
मंत्रियों ने यह भी उल्लेख किया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा UNRWA के जनादेश को अतिरिक्त तीन वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जाना, एजेंसी की अहम भूमिका और उसके कामकाज पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विश्वास को दर्शाता है।
बयान में कहा गया कि गाजा में शरणार्थी समुदायों के लिए UNRWA के स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र जीवनरेखा बने हुए हैं। मंत्रियों ने स्पष्ट किया कि फिलिस्तीनी शरणार्थियों की जरूरतों को पूरा करने या इतने बड़े पैमाने पर सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसी अन्य संस्था के पास UNRWA जैसी बुनियादी संरचना, विशेषज्ञता और जमीनी मौजूदगी नहीं है।
आठ मुस्लिम देशों के इस संयुक्त रुख को इजरायल पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव और फिलिस्तीनी मुद्दे पर एकजुटता के अहम संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
