उत्तराखंड क्रांति दल (उत्तराखंड क्रांति दल) के एक दिवसीय विशेष अधिवेशन में सुरेंद्र कुकरेती को दल का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अधिवेशन में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने सहित कुल 25 प्रस्ताव पारित किए गए।
अधिवेशन में दल के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने सुरेंद्र कुकरेती के नाम का प्रस्ताव रखा।
इस प्रस्ताव का अनुमोदन शक्ति शैल कपरवान ने किया।
इसके बाद पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने सुरेंद्र कुकरेती को केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि दल ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ने सुरेंद्र कुकरेती को राज्य आंदोलन के मजबूत स्तंभ के रूप में बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में दल नई ऊंचाइयों को छुएगा।
अधिवेशन में संरक्षक नारायण सिंह, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, खड़क सिंह बगड़वाल, विजय ध्यानी, जयप्रकाश उपाध्यक्ष, शांति प्रसाद, पंकज व्यास, राजेंद्र बिष्ट, रेखा मियां, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत, राजेश्वरी रावत, गणेश कला, मनोज कंडवाल आदि मौजूद रहे।
अधिवेशन का संचालन किरण रावत ने किया।
