
गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट।
मखलोगी पट्टी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकोट में विद्यालय प्रबन्ध समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन में स्कूलों में गठित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण जूनियर हाईस्कूल दिवाडा के सहायक अध्यापक संकुल समन्वयक देवराज भट्ट दे रहे थे । संकुल संसाधन केन्द्र नकोट के भवन के बाहर खेत में एक मोर आसमान से लड़खड़ा कर गिर गया । सर्व शिक्षा अभियान के संकुल समन्वयक देवराज भट्ट देख ही रहे थे कि आकाश में उड़ते हुए मोर पक्षी के पंख बिजली के तारों से टकराये और वह जमीन पर गिर कर हांफने लगा । राष्ट्रीय पक्षी मोर को जीवन दान देने लिए भट्ट ने तत्परता से पशु सेवा केन्द्र नकोट के प्रभारी अनिल चमोली को घटना की जानकारी दी तथा तुरन्त दवाई ला कर इलाज करने का निवेदन किया गया । नकोट में कार्यरत पशु डाक्टर ने भी एक किलोमीटर पैदल चलकर राष्ट्रीय धरोहर मोर पक्षी को बचाने की कोशिश करते हुए 2 इंजेक्शन लगाकर जीवन दान दिया ।इस दौरान संकुल समन्वयक देवराज भट ने रानी चौरी में कार्यरत बनविभाग के बनदरोगा ओमप्रकाश कुकरेती को भी बुलाया गया । राष्ट्रीय पक्षी मोर को जीवन देकर बनविभाग रानीचौरी को सकुशल दिया गया । सामाजिक सरोकारों के संगठन प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल व सिविल सोसायटी नकोट मखलोगी के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत , राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकोट के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने संकुल समन्वयक देवराज भट तथा पशु सेवा केन्द्र नकोट के प्रभारी अनिल चमोली के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है । बेजुबान को बचाकर सराहनीय कार्य किया गया है ।