
विकासखंड चम्बा के हाई स्कूल ओवरी में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गजा , हाई स्कूल ओवरी तथा हाई स्कूल खाण्ड के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । ओवरी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी गजा के अध्यक्ष सुशील कोठारी तथा जिला उपाध्यक्ष टंखी सिंह नेगी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष टंखी सिंह नेगी तथा गजा क्षेत्र अध्यक्ष सुशील कोठारी ने जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की । उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू के आदर्शों पर चलकर अच्छे अंकों के साथ भविष्य बनाना है तथा देश का भविष्य ही बच्चे हैं । शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों व अन्य गतिविधियों में भी रुचि रखनी चाहिए । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है इसलिए स्वच्छता भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए । इस अवसर पर इंटर कालेज गजा से कु. मोनिका नेगी , आयुष सिंह , योगेश कोठारी व हाई स्कूल ओवरी से कु. रिया कठूड , कु . रिया घरगांव तथा हाई स्कूल खाण्ड से रोहन सिंह , ऋतिक सिंह को पुरस्कृत किया गया तथा सम्मान पत्र दिया गया । कार्यक्रम में ललित मोहन कोठारी , भवानी प्रसाद कोठारी , सुरबीरालाल , मकान लाल , कुन्दन लाल सहित छात्र छात्राओं ने भी जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किये ।