
विकासखंड चम्बा के नकोट मखलोगी में सभी 16 बूथों से आये हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि जनता सब कुछ है उसको हर जन प्रतिनिधि से विकास कार्यों की जानकारी लेनी चाहिए तभी विकास सम्भव होगा ।अपने कार्यकाल के कामों की लगभग 6 दर्जन से अधिक कामों की सूची गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक मेरे समय के स्वीकृत कामों को ही गिना रहे हैं जबकि नकोट आई टी आई में अन्य ट्रेड खोलने के बजाय उसको बंद किया गया है । लोक निर्माण विभाग सड़क पर पेचवर्क का काम कर रहा है तो भा ज पा को अपनी उपलब्धि बता रही है । उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन भी किया तथा तथा कहा कि कार्यालय के माध्यम से जनता को राष्ट्रीय दलों की नाकामियों को बताना होगा । जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि हर बूथ कार्यकर्ता को अपने बूथ स्तर पर अधिक ध्यान देना होगा तथा बूथ हमारा मजबूत होगा तो हम आने वाले समय में विकास की नई सोच के साथ आगे बढ़ेंगे । महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति रागनी भट्ट ने आह्वान किया कि युवा शक्ति , मातृ शक्ति व वरिष्ठ नागरिक मिलकर टिहरी विधानसभा में जीत का नया परचम लहरायेंगे । रागनी भट ने कहा कि राष्ट्रीय दलों का संचालन दिल्ली से होता है तथा अब तक बीस सालों में जनता को गुमराह किया है । कक्षा का मानिटर बदलने की तरह मुख्यमंत्री बदले रहे हैं । इस अवसर पर संजय रावत , दौलत सिंह मखलोगा , साहिल मखलोगा , कृष्णा ममगाईं , राकेश ममगाईं , विक्रम सिंह रावत , लोकेंद्र सिंह , विनय सिंह नेगी , राजेन्द्र सिंह , चतर सिंह नेगी , देवेन्द्र सिंह रावत सहित 16 बूथों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।