
नरेन्द्र नगर विधानसभा के न्याय पंचायत विरोगी के बिरोगी गांव में कांग्रेस कमेटी गजा द्वारा गांव चलो , समस्या सुनो कार्य क्रम के तहत प्रभात फेरी , सफाई अभियान और ध्वजारोहण किया गया साथ ही राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व राष्ट्र गान से किया गया । कांग्रेस कमेटी गजा के पी सी सी सदस्य कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार रात्री प्रवास के साथ ही कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा लगाने सहित स्वतंत्रता सेनानी , शहीद सैनिकों के आश्रितों व पूर्व सैनिक , रिटायर शिक्षक , तथा उत्तराखंड आन्दोलन कारियों को सम्मानित करने के साथ ही जन समस्याओं पर चर्चा करनी है । टंखी सिंह नेगी , सुशील कोठारी ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है गांधी व शास्त्री जी को नमन करने के साथ ही हम उत्तराखंड वासियों को आन्दोलन की याद दिलाने के साथ शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देनी है । वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के विचारों ने पूरे विश्व को सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया है तो वहीं स्व . लालबहादुर शास्त्री जी से सादगी , सरलता , देशभक्ति व ईमानदारी की सीख मिलती है । बिरोगी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित बलवंत सिंह चौहान , शहीद सैनिक स्व. कमल सिंह के आश्रितों में कु. सोनाली व संदीप सिंह , रिटायर सैनिक मदनलाल , रिटायर शिक्षक कुलानंद कोठारी तथा उत्तराखंड आन्दोलन कारी कुंवर सिंह चौहान को माल्यार्पण व शालभेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. गणूराम कोठारी के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।उनकी पत्नी श्रीमति दुर्गा देवी को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , सुशील कोठारी , वीरेंद्र सिंह चौहान , रणबीर सिंह , विकास सिंह चौहान , दीवान सिंह रावत , मोहनलाल कोठारी , शूरबीरलाल , मदनलाल , श्रीमति मुन्नी देवी , श्रीमति दरशनी देवी , कमला देवी , उत्तम लाल , सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे । जन समस्याओं पर भी चर्चा हुई ।