
जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र स्थित पोखड़ा में देर रात हुई भारी बारिश और तूफान बड़ा नुकसान हुआ है। खासकर तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखण्ड एकेश्वर व पोखड़ा में भारी नुकसान हुआ है।
भारी तूफान से तहसील चौबट्टाखाल के पार्किंग में खड़ी तहसीलदार के सरकारी वाहन सहित चार निजी गाड़ियों के ऊपर चीड़ के पेड़ गिर गये. इससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं कई गांवों में ग्रामीणों के मकानों की छतें क्षतिग्रस्त हो गयीं। भाजपा युवा मोर्चा के गौरव जोशी ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से लोगों को मुआवजा देने के लिए बात की। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात भारी तूफान से ग्राम मसमोली व पोखड़ा गांव में दस से अधिक घर प्रभावित हुये हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई। वहीं उन्होंने कहा कि तूफान से अत्याधिक पेड़ भी नष्ट हुये हैं।
जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया की जिले में सभी तहसीलों से आपदा की रिपोर्ट आ रही है। जिन भी लोगों को किसी भी प्रकार की आपदा से नुकसान हुआ हो, उसका आकलन कर जिला प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।