
देहरादून, शुक्रवार।
राज्य सरकार ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले तीन उपनल कर्मचारियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित एक सादे समारोह में यह चेक सौंपे।
इस सहायता का लाभ कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के अंतर्गत उपलब्ध बीमा सुविधा के माध्यम से मिला है, जो राज्य सरकार और पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुए समझौते का हिस्सा है।
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले उपनल कर्मियों की पहचान इस प्रकार है:
- बृजेश कुमार – विद्युत वितरण खंड, जसपुर (मृत्यु: जनवरी 2025)
- तसलीम – ब्रिडकुल, देहरादून (मृत्यु: नवम्बर 2024)
- संजीव कुमार – विद्युत वितरण खंड, हरिद्वार (मृत्यु: फरवरी 2025)
तीनों कर्मचारी उपनल के माध्यम से सेवाएं दे रहे थे और अलग-अलग विभागों में तैनात थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की मृत्यु से जो अपूरणीय क्षति होती है, उसकी भरपाई संभव नहीं, लेकिन कठिन समय में सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि वह परिवार को आर्थिक संबल दे।
उन्होंने कहा,
“राज्य सरकार का प्रयास है कि हर कर्मचारी को न केवल सुरक्षित कार्य वातावरण मिले, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में उसके परिवार को भी पूरा सहयोग मिले।”
राज्य सरकार द्वारा उपनल कर्मचारियों के लिए कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को बीमा, चिकित्सा और अन्य बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से यह बीमा लाभ संभव हो सका। मुख्यमंत्री ने बैंक का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से हजारों कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
- प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु
- सचिव श्री दीपेन्द्र चौधरी
- अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली
- एमडी उपनल श्री जे.एन.एस. बिष्ट
- सेवानिवृत्त मेजर जनरल शम्मी सबरवाल
- पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड श्री अनुपम
- डिप्टी जनरल मैनेजर श्री अभिनंदन
- एजीएम श्री अजीत कुमार उपाध्याय
सरकार की यह पहल न केवल कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि राज्य अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ हर संकट की घड़ी में खड़ा है।