नई दिल्ली, नवंबर 2025 — सितंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। मात्र 487 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 723 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4389 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। भारत में फिल्म ने 79.06 करोड़ रुपये की कमाई की।
सिनेमाघरों में दर्शकों को डर का अनोखा अनुभव देने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म किराये पर 499 रुपये में देखी जा सकती है और यह हिंदी समेत 16 भाषाओं तथा 17 सबटाइटल्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
इस फ्रेंचाइज़ी को 12 साल पूरे हो चुके हैं। पहली फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ 2 अगस्त 2013 को रिलीज़ हुई थी। इस मौके पर एचबीओ मैक्स 22 नवंबर को खास मैराथन लेकर आ रहा है, जिसमें कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की सभी फिल्मों — ‘द कॉन्ज्यूरिंग’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग 2’, ‘एनाबेले’, ‘एनाबेले: क्रिएशन’, ‘द नन’, ‘द नन II’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ — को एक दिन में दिखाया जाएगा।
मैराथन का शेड्यूल
- 7:35 AM — द नन
- 9:15 AM — द नन II
- 11:08 AM — एनाबेले
- 12:50 PM — एनाबेले: क्रिएशन
- 2:43 PM — द कॉन्ज्यूरिंग
- 4:38 PM — द कॉन्ज्यूरिंग 2
- 8:00 PM — द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ को फ्रेंचाइज़ी का आखिरी भाग माना जा रहा है, लेकिन इसके रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन ने अगले भाग की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया है। वेरा फ़ार्मिगा और पैट्रिक विल्सन अभिनीत यह हॉरर थ्रिलर दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हुई और हॉरर फिल्मों की दुनिया में नई मिसाल कायम की।
