2025 का साल एंटरटेनमेंट के मामले में बेहद रोमांचक रहा। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के दिलों पर राज करती रहीं। ‘छावा’, ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों से लेकर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, वहीं ओटीटी पर ‘पंचायत 4’ से लेकर ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ जैसी सीरीज ने शानदार व्यूअरशिप हासिल की।
आइए जानें 2025 में ओटीटी पर हिट हुई कुछ प्रमुख सीरीज के बारे में:
क्रिमिनल जस्टिस 4 –
पंकज त्रिपाठी स्टारर यह कोर्टरूम ड्रामा का चौथा सीजन जुलाई में जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ और दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अयूब और आशा नेगी भी मुख्य भूमिका में थे। अब तक इसे 27 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप मिल चुकी है।
पंचायत सीजन 4 –
प्राइम वीडियो की चर्चित सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन जून में रिलीज हुआ और दर्शकों को खूब भाया। इस सीजन को अब तक 23.8 मिलियन लोग देख चुके हैं।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 –
बॉबी देओल की इस सीरीज ने एमएक्स प्लेयर पर दस्तक दी और बाबा निराला के किरदार ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब तक इसे 27.1 मिलियन व्यूअरशिप मिल चुकी है।
द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 –
जियो हॉटस्टार की एनिमेटेड सीरीज का यह सीजन इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल हुआ। अब तक इसे 16.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
स्क्विड गेम्स 3 –
कोरियन क्राइम-थ्रिलर ने भारत सहित ग्लोबल ऑडियंस का दिल जीत लिया। तीसरा सीजन जून 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ और अब तक इसे 16.5 मिलियन व्यूअरशिप मिल चुकी है।
द रॉयल्स –
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर यह सीरीज दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही और व्यूअरशिप भी हासिल की।
पाताल लोक सीजन 2 –
जयदीप अहलावत स्टारर ‘पाताल लोक 2’ लंबे इंतजार के बाद जून में रिलीज हुआ। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और प्राइम वीडियो पर इसे 16.8 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।
2025 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को दर्शकों के लिए और भी रंगीन और मनोरंजक बना दिया है। ऐसे में फैंस को इस साल की सबसे हिट वेब सीरीज का लुत्फ जरूर मिला।
