नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव रेप केस में आरोपी और भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सीबीआई ने जमानत रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है।
इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी। पीठ में न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह भी शामिल हैं। सीबीआई की याचिका के अलावा सुप्रीम कोर्ट के वकील अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार द्वारा दायर एक अलग याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत दी थी। हाईकोर्ट ने यह कहते हुए उनकी सजा को रद्द कर दिया था कि वह 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में पहले ही करीब सात साल पांच महीने जेल में बिता चुके हैं। इस फैसले के बाद से ही देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
जमानत के खिलाफ रेप पीड़िता, उसकी मां और सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना दिल्ली में धरने पर बैठे हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं और सभी की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत रद्द करे। इसी कड़ी में शनिवार को रेप पीड़िता दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंची थी और जमानत के खिलाफ औपचारिक आवेदन दिया था।
अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत बरकरार रहेगी या उसे रद्द किया जाएगा।
