
नई टिहरी । विगत 26 दिनों से आशाऐं अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी नई टिहरी के कार्यालय के समक्ष 26 वें दिन भी धरने पर डटी रही। आशाओं का कहना है कि हमारी लम्बित मांगों को लेकर शासन गम्भीर नहीं है सरकार को आशाओं की मांगों को शीघ्र पूरा कर शासनादेश जारी करना चाहिए।
धरने पर जिलाध्यक्ष गीता नेगी, जिला सचिव कुसुम समेत पूर्व जिलाध्यक्ष आशा भट्ट सहित कई आशा कार्यकत्री उपस्थित थी ।