
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर अंत तक हरेक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाएगी। राज्य में बागेश्वर जनपद शत प्रतिशत टीकाकरण (प्रथम खुराक) वाला पहला जनपद बन गया है, जबकि खिर्सू शत प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला ब्लाक है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, दूसरी लहर में जिस किसी को वैक्सीन लगी थी, उस पर कोरोना वायरस का प्रभाव कम हुआ। कई व्यक्तियों की जान बची। ऐसे में वैक्सीन अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी वैक्सीन को लेकर भय या भ्रम फैलाया वह अपराधी हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोगों ने पहले तो भ्रम फैलाया और अब खुद लाइन में लगकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत विश्व में कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा खुराक लगाने वाला देश बन गया है। उत्तराखंड में ही वैक्सीन की 78 लाख खुराक लगी हैं, जिन्होंने कभी वैक्सीन की आलोचना की वह भी अब इसे लगा रहे हैं। ऐसे में भय और भ्रम को छोड वैक्सीन अवश्य लगाएं।स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि देहरादून में एक दिन में वैक्सीन की 42 हजार खुराक लगाने का रिकार्ड है, जिसे आज एक लाख तक ले जाएंगे। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी डा आ राजेश कुमार, सीडीओ नितिका खंडेलवाल, सीएमओ डा मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा सुधीर पांडेय,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा आनंद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।