
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत गजा में आज भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जन सम्पर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुबोध उनियाल के लिए वोट मांगे ।गजा मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल व मिडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मतदाताओं से भा ज पा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तथा सुबोध उनियाल के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए काम किया जायेगा । उन्होंने कहा कि गजा में नगर पंचायत का गठन के साथ साथ माली प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति प्रदान की है । नगर पंचायत बन जाने के बाद कूड़े की समस्या का निराकरण तथा पार्किंग स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा है । स्वच्छ शौचालय के साथ ही नालियों की सफाई से स्वच्छता अभियान चलाया गया है । नगर पंचायत में प्रकाश व्यवस्था से अवागमन में सुविधा उपलब्ध हुई है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बनेगी तो डबल इंजन की सरकार अधिक काम करेगी । गजा नगर पंचायत के चारों वार्डों में कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया । इस अवसर पर रतन सिंह रावत , विनोद सिंह चौहान सभासद , राजेश कोठारी सदस्य क्षेत्र पंचायत , प्रमोद खाती , किशन सिंह , चतर सिंह रावत , पूरण सिंह चौहान , दिवान सिंह , सोवना लाल , आशीस चौहान , मकान सिंह चौहान , सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ रहे । कार्यकर्ताओं ने पम्पलेट भी बांटे तथा भा ज पा सरकार में कृषि व उद्यान मंत्री के रूप में सुबोध उनियाल के द्वारा किये कामों को भी गिनाया ।