हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल-हरिद्वार स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं दुग्धाभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की प्रगति, खुशहाली और वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को दिव्य और भव्य रूप से संपन्न कराने की कामना की। पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री ने विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों और साधु-संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 का कुंभ मेला उत्तराखण्ड के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। देश और दुनिया में कुंभ मेला और कुंभ नगरी हरिद्वार का विशिष्ट और गौरवशाली स्थान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुंभ मेले के सफल, भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तार, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां से सकारात्मक और यादगार अनुभव लेकर लौटें।
उन्होंने साधु-संतों द्वारा मिल रहे सहयोग और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगामी कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए संत समाज और स्थानीय नागरिकों से निरंतर सहयोग का आग्रह किया।
इस अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने संस्कृति संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि दिव्य एवं भव्य कुंभ आयोजन के लिए संत समाज राज्य सरकार को पूरा सहयोग देगा।
मौके पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत राजेंद्र दास, दिगंबर अखाड़े के वैष्णो दास, निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत मुरलीदास, निर्मल अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह, बड़ा उदासीन अखाड़े के राघवेंद्र दास, नया अखाड़े के जगतार मुनि, अटल अखाड़े के सत्य गिरी, मनोज गिरी सहित अनेक साधु-संत उपस्थित रहे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दायित्वधारी सुनील सैनी, ओमप्रकाश जमदग्नि, जयपाल सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, आशु चौधरी, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
