
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक कैडेट की पहचान केरल के तिरुवनंतपुरम निवासी 33 वर्षीय बालू एस के रूप में हुई है, जो स्पेशल कमीशंड ऑफिसर (SCO) एंट्री के तहत चयनित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैडेट बालू एस को प्रशिक्षण के दौरान स्विमिंग पूल में बेहोशी की हालत में पाया गया। उन्हें तुरंत IMA के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद IMA प्रशासन और स्थानीय पुलिस द्वारा जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
IMA प्रशासन के अनुसार, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा किसी लापरवाही का परिणाम था या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
घटना की सूचना मिलने पर कैंट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और संबंधित दस्तावेजी कार्रवाई की जा रही है।
यह पहला मौका नहीं है जब IMA में प्रशिक्षण के दौरान किसी कैडेट की जान गई हो। इससे पहले भी अकादमी में कई हादसे हो चुके हैं:
अगस्त 2017 में 10 किलोमीटर की दौड़ के दौरान दो जेंटलमैन कैडेटों की मौत हो गई थी।
वर्ष 2019 में एक कैडेट की रात में नेविगेशन अभ्यास के दौरान खाई में गिरने से मौत हुई थी।
बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने IMA में सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रशिक्षण मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देश-विदेश से आए कैडेटों को प्रशिक्षित करने वाली इस प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी में इस तरह की दुर्घटनाएं प्रशासनिक व्यवस्था की सख्त समीक्षा की मांग कर रही हैं।
कैडेट बालू एस की असमय मृत्यु से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा सैन्य समुदाय शोकाकुल है। सेना और प्रशासन की ओर से अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस हादसे की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।