जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में किये गये 87 अल्ट्रासाउंड। आज रविवारीय अवकाश के चलते जिलाधिकारी द्वारा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया गया।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचकर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया तथा इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में 87 अल्ट्रासाउंड किये गए, जिसमें 82 गर्भवती महिलाओं के और 05 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में 27 नवम्बर, 2022 को 82 तथा 04 दिसम्बर, 2022 को 80 अल्ट्रासाउंड किये गए थे।
इस दौरान एसडीएम घरसाली के.एन. गोस्वामी, सीएमओ डाॅ. संजय जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
Related Stories
October 4, 2024