
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के लिए रामनगर मेें वोट मांगे। प्रत्याशी के समर्थन में नगर में रोड शो भी किया। सीएम 20 मिनट ही रोड शो में रुके। इसके बाद वह देहरादून रवाना हो गए।रविवार शाम को सीएम धामी हेलीकाप्टर से पीएनजी पीजी कालेज के खेल मैदान में उतरे। इसके बाद उन्होंने लखनपुर से रानीखेत रोड तक रोड शो किया। सीएम के साथ भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट भी साथ रहे। कार्यकर्ता व समर्थक रोड शो के काफिले में शामिल रहे। सीएम धामी आधे रास्ते से ही रोड शो छोड़कर हेलीपेड पहुंच गए। सीएम को बाजार क्षेत्र के कोसी रोड, बजाजा लाइन, च्वाला लाइन, कसेरा लाइन, ठेंगा लाइन, जसपुरिया लाइन में रोड शो करना था।
बाजार में भाजपा समर्थित व्यापारी सीएम का स्वागत करने के लिए हाथों में माला व शॉल लिए काफी देर से इंतजार में खड़े रहे। लेकिन सीएम के नहीं पहुंचने पर उन्हें मायूस होना पड़ा। हेलीपेड पर पत्रकारों से वार्ता में सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक तरफा लहर चल रही है। लोग भाजपा की सरकार चाहते हैं। भाजपा चुनाव में 60 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने भाजपा में गुटबाजी होने से इंकार करते हुए कहा कि सभी लोग लगे हुए हैं।लड़की हूं लड़ सकती हूं के श्लोगन पर कहा कि प्रियंका गांधी खुद क्यों नहीं चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा अपने विकास कार्यों व लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बलबूते चुनाव मैदान में है। इस दौरान भगीरथ लाल चौधरी, मदन जोशी, नरेंद्र शर्मा, गणेश रावत, भावना भट्ट, वीरेंद्र रावत, पूरन नैनवाल, जगमोहन बिष्ट मौजूद रहे।सीएम पुष्कर सिंह धामी जब हेलीपेड पर पहुंचे तो समर्थक, कार्यकर्ता पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुके। लोग रस्सी पार करके सीएम के पास पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल सीएम को रोड शो के लिए कार में बैठाया।