
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा विश्वास जनसमस्याओं के समाधान के प्रति है। सभी क्षेत्रों का विकास हमारा ध्येय है और सरकार गरीबों व असहायों के हित में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समस्याओं को सुलझाना है, उलझाना नहीं। मुख्यमंत्री ने रविवार को उनसे मिलने आए देहरादून के विधायकों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।इस दौरान विधायकों ने शहर की मलिन बस्तियों से वर्ष 2024 तक अतिक्रमण न हटाने के सरकार के फैसले को सराहनीय बताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।मुख्यमंत्री आवास पर विधानमंडल दल की बैठक से पहले हुई मुलाकात के दौरान देहरादून के विधायकों ने कहा कि इस फैसले से हजारों गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने जनहित में लिए जा रहे त्वरित फैसलों के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ने गरीबों के हित में फैसला लिया है। गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना भी वरदान साबित हो रही है। इससे जरूरतमंद व्यक्तियों का अपने आवास का सपना पूरा हो रहा है। प्रदेश में अधिक से अधिक व्यक्तियों को आवास मिलें, इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व गणेश जोशी, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, विनोद चमोली व उमेश शर्मा काऊ के अलावा देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद थे।कांग्रेस ने गैरसैंण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल पूछे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जाधारी योगेंद्र खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो बनाया लेकिन यह नहीं बताया कि इस राजधानी का स्वरूप किया होगा। राज्य की स्थायी राजधानी कहां है या कहां होगी। इसे लेकर सरकार अपना स्पष्ट दृष्टिकोण जनता के सामने रखें। वह बताएं कि राज्य में दो राजधानी का प्रविधान कितना उचित है। इस मसले पर दलहित से ऊपर उठकर राज्यहित में विचार करना चाहिए।