
केदारनाथ यात्रा को लेकर इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि धाम में स्थित ध्यान गुफा की कपाट खुलने से लगभग एक माह पूर्व ही जून तक के लिए आनलाइन बुकिंग हो चुकी है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने बढ़ती मांग को देखते हुए इस यात्रा सीजन के लिए गुफा का किराया बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गढ़वाल सुदर्शन सिंह खत्री ने बताया कि पूर्व में ध्यान गुफा का किराया 1500 रुपये था, जो अब 3000 रुपये हो गया है। इसमें टैक्स अतिरिक्त है। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खोले जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ की पहाड़ियों पर स्थित प्राकृतिक गुफाओं को ध्यान गुफा के रूप में तैयार किया गया है। इसमें से एक गुफा चार वर्ष पूर्व तैयार कर दी गई थी।
वर्ष 2018 में गुफा का निर्माण नेहरू पर्वतोरोहण संस्थान ने किया था। वर्ष 2019 में 18 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने इसी गुफा में ध्यान किया था। इसके बाद धाम में ध्यान गुफा के प्रति आकर्षण काफी बढ़ गया। यह ध्यान गुफा आठ गुणा दस फीट की है।मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर दुग्ध गंगा के पास स्थित यह गुफा केदारनाथ मंदिर से लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। निगम इसी यात्रा सीजन में दो और ध्यान गुफाओं का संचालन भी शुरू कर देगा।प्राकृतिक रूप से मौजूद इन गुफाओं को बिजली, पानी, संचार व शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग करने वाले व्यक्ति को निगम की ओर से एक समय का भोजन व चाय-नाश्ता किराये की राशि में ही उपलब्ध कराया जाता है।