
गुरुवार दोपहर में हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में फिर जलभराव हो गया। विशेषकर कालाढूंगी रोड पर पानी भरने से आवागमन में परेशानी हुई। वहीं, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने गुरुवार को रकसिया नाले के प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के ईई से पानी के डायवर्जन के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।बरसात में रकसिया नाला उफना जाता है। इससे हिम्मतपुर बैजनाथ, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी, हल्दूपोखरा नायक व आनंदपुर ग्रामसभा की सड़कों व घरों में पानी भर जाता है। खेतों में मलबा जमा होने से फसलों को नुकसान पहुंचता है। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री भगत एसडीएम मनीष सिंह, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, ईई सिंचाई तरुण बंसल व ईई लोनिवि अशोक कुमार के साथ निरीक्षण करने पहुंचे।
सिंचाई विभाग के ईई को बाढ़ सुरक्षा के मद्देनजर रकसिया के पानी को प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से जंगल की तरफ डायवर्जन करने के लिए 20 दिन में आगणन देने को कहा। बाद में लोनिवि व सिंचाई विभाग के साथ विकासखंड के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में भाजपा के कालाढूंगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी, महामंत्री विनोद बुढलाकोटी, भवान बिष्ट, किशन बिष्ट, नंदकिशोर आर्य, अनिल सिंह, ग्राम प्रधान भूपाल बोरा, किशन पाठक, रूप आर्या, गणेश पंत, शंकर पंत आदि शामिल रहे।