देहरादून- बरसात शुरू होने से ठीक पहले राज्य के लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं जहां वह अलग-अलग सड़कों का निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा बीआरओ , आइटीबीपी, जिला प्रशासन एवं सड़कों से संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे ।पंकज पांडे आज सितारगंज टनकपुर एनएच 9 का निरीक्षण करेंगे। 19 तारीख को टनकपुर पिथौरागढ़ गूंजी एनएच 9 का निरीक्षण। 20 जून को गूंजी ज्योलिंगकांग मार्ग का निरीक्षण। 20 तारीख को ही बीआरओ,आइटीबीपी, सेना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक। इसके साथ ही गूंजी ज्योलिंगकांग मार्ग का निरीक्षण करेंगे।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम स्थल का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। पंकज पांडे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गूंजी में शिरकत करेंगे । 22 तारीख को अल्मोड़ा भवाली ज्योलिकोट हल्द्वानी एनएच 109 का निरीक्षण उनके द्वारा किया जायेगा।
Related Stories
October 4, 2024