
Sudden rain make weather plasent in Chandigarh on Friday, April 19, 2024. Express photo by Jasbir Malhi *** Local Caption *** Sudden rain make weather plasent in Chandigarh on Friday, April 19, 2024. Express photo by Jasbir Malhi
देहरादून – प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार काे भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें।