
उत्तराखंड में सोमवार को गर्मी और उमस ने बेहाल किया। हल्के बादल छाये रहने से उमस आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा महसूस की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊधमसिंहनगर का 38.2 व देहरादून का 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।पर्यटन नगरी नैनीताल व मसूरी में भी तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। चारधाम की ऊंची चोटियों में बादल छाये रहे जबकि निचले इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले 24 घंटों में चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, रुड़की व ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं।